UPSC Result 2023: खास तकनीक से की पढ़ाई, जालौन के अनिकेत ने पाई 12वीं रैंक

UPSC Result 2023: खास तकनीक से की पढ़ाई, जालौन के अनिकेत ने पाई 12वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित हो गया है. इस परीक्षा में जालौन के कोटरा कस्बे के रहने वाले अनिकेत शांडिल्य ने देश में 12वीं रैंक हासिल की है. अनिकेत की कामयाबी ने जालौन जिले के साथ पूरे बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है. वह शिक्षक परिवार से हैं. उनके परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है. अनिकेत की सफलता पर उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. उनका परिवार वर्तमान में झांसी में रहता है.

अनिकेत शांडिल्य के पिता झांसी के राजकीय इंटर कालेज में वर्तमान में उप प्रधानाचार्य हैं और उनकी मां अर्चना शांडिल्य झांसी जिले में ही बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं. अनिकेत के दादा राधा रमन शांडिल्य केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य के पद से रिटायर्ड हुए थे. उन्होंने अपने पुत्र और परपौत्र की शिक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी, इसीलिए उन्होंने झांसी में अपना मकान का निर्माण करा लिया था.

10 से 12 घंटे की सेल्फ स्टडी

यूपीएससी में 12वीं रैंक हासिल करने वाले अनिकेत शांडिल्य की शुरुआती शिक्षा झांसी जनपद के क्रिश द किंग कॉलेज में हुई. उन्होंने यहां 12वीं तक की पढ़ाई की. बाद में वह नोएडा के जेएसएस कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने चले गए और वहीं रहकर जॉब के साथ UPSC की तैयारी की. शुरुआत में उन्होंने दिल्ली में रहकर लगभग पांच माह तक कोचिंग की लेकिन बाद में सेल्फ स्टडी करते हुए वह अपनी तैयारी में जुट गए.

वह 10 से 12 घंटे तक सेल्फ स्टडी करते थे. इस तैयारी के दौरान अनिकेत का चयन 2023 में आईबी में हो गया, लेकिन उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करनी नहीं छोड़ी और मेहनत करते हुए पांचवें अटेम्प्ट में यह परीक्षा पास कर 12 वीं रैंक हासिल कर ली.

पांचवें प्रयास में मिली सफलता

अनिकेत के पिता ने बताया कि वह शुरुआत में ही पढ़ाई में होशियार था. उसकी परवरिश शिक्षा के अच्छे माहौल में हुई इसीलिए वह अपने जीवन में नया मुकाम हासिल करना चाहता था. अनिकेत ने दिल्ली में घर पर रहकर ही स्वयं अध्ययन किया. पहले चार अटेम्प्ट में केवल प्रारंभिक परीक्षा में ही उसे कामयाबी मिली. मुख्य और साक्षात्कार में उसका चयन नहीं हो पता था.

मगर परिवार के सभी लोगों ने उसकी हिम्मत नहीं टूटने दी और खास तौर पर उरई में रहने वाले अनिकेत के नाना चंद्र भूषण पाठक ने उसका लगातार हौसला बढ़ाया. जिसके बाद पांचवें अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा में सिलेक्शन हो गया. उन्होंने बताया कि अनिकेत दो भाई हैं, छोटा भाई अभिनव इंदौर में पढ़ाई कर रहा है. अनिकेत के यूपीएससी में चयन होने पर सभी लोग उनके घर जाकर बधाई दे रहे हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *